यह कोर्स शिक्षकों को पीयर लर्निंग कम्युनिटी (PLC) की अवधारणा, महत्व और क्रियान्वयन से परिचित कराने के लिए बनाया गया है। PLC वह मंच है जहाँ शिक्षक आपस में मिलकर सीखते हैं, अनुभव साझा करते हैं और सहयोग से अपनी शिक्षण प्रथाओं को बेहतर बनाते हैं। इस कोर्स में PLC की आवश्यकता, इसकी भूमिका को NEP 2020, NPST और ब्लू बुक ऑन मेंटरिंग के संदर्भ में समझाया गया है।
Course Hours: 1