यह पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों को प्रौद्योगिकी-संवर्धित शिक्षा में प्रभावी अनुदेशन अनुभवों की योजना एवं क्रियान्वयन का ज्ञान और कौशल प्रदान करता है। इसमें अनुदेशन प्रारूप की अवधारणा, आवश्यकता, दायरा तथा एडीआईई, एश्योर, डिक एवं कैरी, गान्ये के नौ आयोजन, केम्प और एसएएम जैसे प्रमुख मॉडलों का अध्ययन शामिल है। ई-सामग्री विकास, अनुकूली एवं वैयक्तिकृत अधिगम और आईसीटी एकीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। शिक्षार्थी अधिगमकर्ता-विश्लेषण, सामग्री-संगठन, प्रौद्योगिकी-चयन और मूल्यांकन की चुनौतियों को समझते हुए एसएएमआर व टीपैक मॉडलों की भूमिका से परिचित होंगे। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और 21वीं सदी के कौशलों आलोचनात्मक चिंतन, सहयोग, सृजनात्मकता एवं संप्रेषण को बढ़ावा देता है।
Course Hours: 5