यह कोर्स प्रारम्भिक वर्षों में बच्चों के संज्ञानात्मक विकास एवं संख्या पूर्व कौशल के बारें में हैं। शुरुआती वर्षों में बच्चों की इंद्रियों का विकास महत्वपूर्ण होता है यह उन्हे अन्य कार्यों को कुशलता पूर्वक करने में मदद करता है इस कोर्स के पहले भाग में इन्हीं इंद्रियों पर कार्य करने के लिए विभिन्न गतिविधियां देख पाएंगे। इसक कोर्स का दूसरा भाग संख्या पूर्व कौशल पर काम करने के लिए रोचक तरीकों से परिचय करवाता है जो संख्या सिखाने के आधार होते है।
Course Hours: 2