शिक्षा, संचार और दैनिक जीवन में डिजिटल उपकरणों की बढ़ती भूमिका ने जहाँ अनेक लाभ प्रदान किए हैं, वहीं इससे कुछ गंभीर चुनौतियाँ भी उत्पन्न हुई हैं। आज जब इंटरनेट सीखने और संवाद का एक प्रमुख माध्यम बन गया है, तो यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित और सक्षम उपयोग करने की मूल बातें समझें। साइबरस्पेस से जुड़ी विभिन्न जोखिमों को पहचानना और उनका समाधान करना अब हम सभी की साझा ज़िम्मेदारी है।
Course rating: 4.7(4399)
Course Hours: 5